लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार शाम पहली बार लखनऊ मेट्रो में सफर किया. राज्यपाल आनंदी बेन ने चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोट से सचिवालय स्टेशन तक यात्रा की.इस दौरान इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इस मौके पर एलएमआरसी (LMRC) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और मेट्रो स्टाफ भी मौजूद रहे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी इस यात्रा के दौरान सबसे पहले चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन के आर्टवर्क को देखा और काफी तारीफ की.
इस मौके पर राज्यपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मेट्रो रेल को अपनी व्यवहार शैली में लाए. उन्होंने कहा कि आज हम जिस तरह के बदलाव पर्वयारण में देख रहे. उसको देखते हुए हम सड़कों पर वाहनों का कम प्रयोग करते हुए मेट्रो रेल से यात्रा करें. अंत में उन्होंने मेट्रो स्टाफ का भी धन्यवाद किया.