केंद्र सरकार की योजना के नाम पर नौकरी देने का वादा कर बेरोजगारों से ठगी

बहराइच–प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और स्वच्छता कार्यक्रम में सर्वेक्षण के लिए तीन माह पूर्व लखनऊ के गोमती नगर की संस्था द्वारा जिले में भर्ती की गईथी। कोआर्डिनेटर और सर्वेयर के पदों पर 70 युवाओं को नौकरी मिली थी। 

इन सभी से सिक्योरिटी जमा कराई गई। तीन महीने काम लिया गया। इसके बाद संस्था के कर्ताधर्ता रातोरात सामान समेट कर फरार हो गए। दो दिनेां तक कर्मचारियों ने खोजबीन की, न पता लगने पर उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। कर्मचारियों का 40 लाख से अधिक डकारकर कंपनी फरार हुई है। इस मामले में शुक्रवार को कंपनी के कथित निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनमें एक लखनऊ व एक बलरामपुर का भी निवासी है।

कहीं भी नौकरी की लौ दिखाई पड़ने पर बेरोजगार उसके पीछे भागते हैं। इसी के तहत तीन माह पूर्व शहर के कोतवाली देहात अंतर्गत पूर्वी रेलवे क्रासिंग के निकट मोहल्ला शिव नगर में राष्ट्रीय ग्रामीण सेवा संस्थान आलमबाग गोमती नगर के कार्यालय की स्थापना हुई। कंपनी की ओर से वांट निकालकर आवेदन मांगे गए। इसके बाद कोआर्डिनेटर और सर्वेयर के पदों पर 70 युवाओं की भर्ती की गई। कोआर्डिनेटर के 14 पदों के लिए 20 हजार और सर्वेयर के 56 पदों के लिए 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा कराया गया। कोआर्डिनेटर को 18 हजार रुपये महीने और सर्वेयर को 12 हजार रुपये महीने वेतन देने की बात संस्थान के जिम्मेदारों की ओर से कही गई। भर्ती सभी 70युवाओं से कहा गया कि उन्हें शहरी और ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण योजना, आवास योजना, सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ रोजगारों के सर्वे का कार्य करना है। युवाओं ने कार्य शुरू किया। माह भर बीतने के बाद कुछ लोगों ने वेतन मांगा तो कहा गया कि दो माह बाद वेतन की शुरुआत होगी। जैसे-तैसे तीन माह बीत गए। इसी बीच बुधवार को कंपनी के कर्ताधर्ता कार्यालय का सारा सामान समेटकर रातोरात फरार हो गए। परेशान कर्मचारी सुबह कार्यालय पहुंचे तो ताला लगा हुआ था। चक्कर लगाते ही दिन बीत गया। बाद में पता चला कि कंपनी का सारा सामान रात में ही ट्रक पर लदकर चला गया। तब सभी के पैरों तले जमीन खिसकी। 

परेशान लोगों ने एसपी को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक सभाराज के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने कंपनी के निदेशक गोंडा के सिविल लाइन नेहरू इंक्लेव निवासी दुर्गेश पांडेय, मंडल कोआर्डिनेटर बलरामपुर के श्रीदत्तगंज चूल्हाभारी निवासी निशांत श्रीवास्तव और सहायक जिला कोआर्डिनेटर कोतवाली नगर बहराइच के पीपल तिवारी निमेष श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी सोनकर ने बताया कि ठगे गए बेरोजगारों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

 

Comments (0)
Add Comment