औरैया– सरकार ने किसानों से अच्छे दामों पर गेहूं की खरीद तो कर ली लेकिन उस गेहूँ को रखने की समुचित व्यवस्था का जो दम भरती है उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।किसान से खरीदा हुआ गेहूँ खुले आसमान में किस तरह बर्बाद हो रहा इसकी एक बानगी देखने को मिली है औरैया जिले अछल्दा एफ सी आई गोदाम पर।
किसानों के गेहूँ खरीदने की बात कहें तो राज्य सरकार विभागीय अधिकारियों से खरीद करने के तो शख़्त आदेश जारी कर दिये,परन्तु उनके सुरक्षित भंडारण के कोई पुख्ता इंतजाम नही किये।जिस कारण खुले आसमान के नीचे पानी से भीगकर बर्बाद हो रहा है।
गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों का कहना है राज्य सरकार किसानों के गेहूँ खरीदने का प्रेशर बना रही है, परन्तु केन्द्र से गेहूँ नही उठाया जा रहा है।गोदाम भरे पड़े बिजली न होने पर बोरो की सिलाई कार्य में परेशानी आ रही है,इधर किसानों का दबाब गेहूँ खरीदने का बढ़ता जा रहा है।
वही पर प्रति दिन दैवीय आपदाएं आँधी पानी से केन्द्र के बाहर रखे हजारों कुंतल गेहूँ की बर्बादी भीगने के कारण हो रही है।केंद्र के बाहर रखा गेहूँ कुछ तो खरीद लिया गया है और कुछ गेहूँ किसानों का है।जिस किसान का गेहूं अभी तक खरीद नही गया वह किसान आये दिन अभद्रतापुर्ण भाषा का प्रयोग करते है ।जो उनको सहन करनी पड़ती है।
बेला के एफसीआई गोदाम के एसएमआई का दर्द छलक आया उनका कहना जर्जर भवन में एफसीआई की गोदाम व मेरा कार्यालय जहाँ पर कीमती दस्तावेज रहते है पूरी बिल्डिंग जर्जर है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा या नुकसान जिसपर विभागीय आला अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण की माँग की गई परन्तु अभी तक समस्या जस की तस है।
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता , औरैया )