लखनऊ–देश में ग्रामीणों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू कर रखी हैं ; लेकिन सरकारी नुमाइंदों की हीलाहवाली के चलते इन योजनाओं को पलीता लग रहा है।
ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है ; जहाँ प्रधानमंत्री सौभाग्य योजनाओं का लाभ ग्रामवासी नही उठा पा रहे है । दरअसल बगियामऊ के ग्राम युसुफ नगर में गोसाईंगंज पवार हाउस के कर्मचारियों द्वारा मीटर लगाया गया , लेकिन उसका कनेक्शन नही किया गया । जिससे लगभग 4 से 5 महीनों से समस्त ग्रामवासी परेशान हैं । ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी कोई कर्मचारी उनकी समस्यायों के निराकरण के लिए नही आया। इतना ही नहीं प्रशासन की सुस्ती की इन्तहा तो ऐसी थी की किसी का मीटर लगा दिया तो किसी को मीटर की रसीद भी नही दी और मीटर को तो हाथ मे ही पकड़ा कर चले गए ।
पीड़ित ग्रामवासी अर्जुन यदाव, राम सेवक यादव , रोशनी रावत, मनोज यादव ,रामानंद यादव, आवधराम,रेखा यादव,मीनू रावत,अजाब रावत,राम देवी,मॉन्टेश यादव सहित अन्य कई लोग भी जीवन ज्योति योजनाओं का लाभ नही उठा पा रहे है ।
ग्रामीणों का कहना है कि बहुत पहले बिजली कर्मचारी आये थे और मीटर लगा लगाकर चले गए। उसमे न तो कनेक्शन किया और न मीटर रसीद दी । साथ ही एलईडी बल्ब भी नही दिया । जिससे समस्त ग्राम वासी बहुत परेशान हैं और उनको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।