…जब डीएम साहिबा को सरकारी कर्मचारी ने पहनाई चप्पलें

सीतापुर– सीतापुर क्लब पर बुधवार को एक सराहनीय कार्य के साथ डीएम साहिबा की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो गई, जिससे अब उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल एक सरकारी कर्मचारी द्वारा चप्पलें पहनते हुए जिलाधिकारी कैमरे में कैद हो गईं।

बता दें कि एशिया प्रसिद्ध सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के निकट तथा शहर के आफीसर्स कालोनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित वर्ष 1845 में स्थापित किए गए सीतापुर क्लब पर डीएम शीतल वर्मा, एसपी प्रभाकर चौधरी तथा सिटी मजिस्ट्रेट पीपी उपाध्याय की मौजूदगी में छापेमार कार्रवाई की गई।गुप्त छानबीन में मालूम पड़ा कि इसके अंदर शाम होते ही बार सज जाता है और कैसीनों की तरह जुआघर चलाया जाता है। फिलहाल प्रशासन द्वारा इस क्लब पर बुलडोजर चलवाकर धराशाई कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- सीतापुर क्लब साम होते ही बन जाता था अय्याशी का अड्डा, डीएम ने चलवाया बुलडोजर

गौरतलब है कि इस कार्रवाई के समय सीतापुर जिलाधिकारी शीतल वर्मा को पहने हुए सैंडिल में कुछ दिक्कत महसूस हुई । इस पर उन्होंने अपने आवास से दूसरी चप्पले मंगवाई। डीएम आवास पर डाक लाने वाला सरकारी कर्मचारी चप्पले लेकर पहुँचा और अपने हाथों से ही उन्हें पहनाने लगा और फोन पर व्यस्त जिलाधिकारी साहिबा ने कर्मचारी को मना करने की बजाय आराम से खड़े रहते हुए चप्पलें पहन ली । अब उनकी यह बेशर्मी की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसकी अब जमकर निंदा हो रही है।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेई, सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment