गोरखपुर –उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अ़ड्डे पर 65 यात्रियों की दिल की धड़कनें उस वक्त थम गई जब लैंडिंग के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया। पक्षी के टकराने से प्लेन का संतुलन बिगड़ गया और प्लेन हवा में हिलोरें खाने लगा। हालांकि इस हादसे के बाद विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर लिया गया।
दरअसल दिल्ली से गोरखपुर आ रहा एयर इंडिया का प्लेन गुरुवार को गोरखपुर हवाई अड्डे पर लैडिंग करते समय पक्षी से टकरा गया, जिससे कुछ समय के लिए विमान का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि प्लेन के पायलट ने उस पर संतुलन बनाते हुए बिना किसी क्षति के प्लेन की लैंडिंग करा दी। जब ये हादसा हुआ उस दौरन प्लेन में 65 यात्री थें। इस दौरान प्लेन के सभी यात्रियों की सांसे थम सी गई। सकुशल लैंडिंग के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली। फिलहाल प्लेन में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद प्लेन में कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए। प्लेन में टेक्निकल खराबी के चलते गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को शुक्रवार की सुबह दिल्ली भेजा गया।