गोरखपुर उपचुनाव: चेकिंग के दौरान 46 लाख रूपये नगद बरामद

गोरखपुर –उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता जारी है ऐसे में इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन की जांच टीम भी सक्रिय है। इसी क्रम में आज एसएसटी की टीम ने सीएमएस कंपनी के वैन को रोककर औचक जांच की तो उसमें 46 लाख रूपये बरामद हुए।

 

जब टीम ने वैन में मौजूद कर्मचारियो से रूपये के बारे में पूछताछ की और इसके कागजात मांगे तो कर्मचारी कुछ भी नहीं दिखा सके जिसके बाद टीम वैन और पैसे लेकर इंकमटैक्स ऑफिस लायी और पूछ ताछ में जुट गई है कि पैसा किसका है और कहाँ ले जाया जा रहा था।इस बारे में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है ।

मामला कोतवाली थाना के विजय चौराहे के पास का है। जहां चुनाव के मद्देनजर स्टेटिक टीम के मजिस्ट्रेट अमरेश यादव स्थानीय पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कैश वैन के चेकिंग में 46 लाख की नगदी मिली है।

(रिपोर्ट-गौरव मिश्रा,गोरखपुर)

Comments (0)
Add Comment