फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरबाही सामने आई है फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज छेत्र के कमालगंज स्टेशन से महज एक किलोमीटर आगे मथुरा से कानपुर जा रही मालगाड़ी कमालगंज रेलवे स्टेशन के आगे गेट नम्वर 132सी/2टी के पास सुबह चार बजे से लेकर पांच बजे के बीच अचानक मालगाडी पटरी से उतर कर एक किलोमीटर घसीटती हुई चली गई।
जिसमें गार्ड भी घायल हो गया है इस हादसे से कानपुर कासगंज रेलवे मार्ग पर लगभग 2 दर्जन ट्रेनें बाधित हुई है।अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जो यह बता सके कि यह हादसा कैसे हुआ है स्थानीय अधिकारी बोलने को तैयार नही है। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के दौरान कई सौ मीटर तक नमक से भरे डिब्बे घिसटते चले गए। जिसके चलते कानपूर मथुरा रेल ट्रैक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए और ट्रैक की पटरी समेत स्लीपर भी टूट गए।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी एन एन ए मथुरा से कानपूर जा रही थी और गाडी में नमक भरा हुआ था और गाडी मथुरा से तक़रीबन 12 बजे चली थी। घटना में मालगाड़ी के गार्ड कोच में मौजूद होने के दौरान घयल हो गया है और इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )