पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं बल्कि सस्ता हो गया है। यह खबर भले ही आपको चौंका दे लेकिन हकीकत यही है, कुछ शहरों में तो पेट्रोल के रेट में एक रुपये लीटर की कमी आई है। दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चल रही जंग के बीच क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार तेजी आ रही थी। क्रूड में तेजी के बीच जानकार चुनाव बाद पेट्रोल के रेट में 12 से 16 रुपये प्रति लीटर तक की तेजी की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन अब भाव में गिरावट आने से लोग खुश हैं। आने वाले समय में कीमत में और कमी आने की संभावना है। 2 दिन में क्रूड $139 प्रति बैरल से फिसलकर $108.7 पर आ गया है।
ये भी पढ़ें..विधवा मां के साथ दरिंदे बेटे ने की हैवानियत, बेरहमी से वारदात को दिया अंजाम
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
शुक्रवार को भुवनेश्वर में पेट्रोल का रेट घटकर 102.27 रुपये से 101.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। जयपुर में रेट 108.07 रुपये से गिरकर 107.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल 91 पैसे गिरकर 90.70 रुपये पर आ गया है। पटना में रेट 106.44 रुपये से कम होकर शुक्रवार सुबह 105.90 रुपये पर देखे गए।हालांकि गुडगांव में पेट्रोल के रेट में हल्की तेजी के साथ 95.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। वहीं नोएडा में रेट बढ़कर 95.73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मेट्रो शहरों में तेल के रेट में बदलाव नहीं देखा गया। नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में रेट क्रमश: 95.41, 104.67, 109.98, 91.43, और 101.40 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।
90 डॉलर आ सकती है कच्चे तेल की कीमतें
सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी BPCL के चेयरमैन और MD अरुण कुमार सिंह सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस से बातचीत में कहा अगले 2 हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के नीचे आ सकती हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ सकता है। ऐसा हुआ तो पेट्रोल-डीजल के रेट में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की और कमी आ सकती है।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)