अच्छी खबर: रेलवे में वेटिंग का झमेला खत्म, मिलेगा केवल ये टिकट…

वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्म होने वाला है.

ट्रेन में कंफर्म टिकट लेने के लिए आप क्या करते हैं. महीनों पहले टिकट बुक करते हैं या फिर कोई सोर्स लगाकर वेटिंग टिकट को कंफर्म कराने का जुगाड़ बैठाते हैं.

यह भी पढ़ें-फर्जी कंपनी खोल की थी करोड़ो की ठगी , 9 गिरफ्तार

फिर भी कोई गारंटी नहीं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं. लेकिन अब वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्म होने वाला है. रेलवे ने आज से क्लोन ट्रेनें चलाने की शुरुआत कर दी है. जिसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा.

आज से चलेंगी 40 नई क्लोन ट्रेनें-

पहले चरण में 20 पेयर ट्रेनें यानी 40 ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक पहले चरण में कुछ खास रूट पर यह क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी. जहां पर पैसेंजर ज्यादा हैं और यात्रियों को कंफर्म टिकट बहुत ही कम मिलता है, ऐसे रूट्स को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है।

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें?

1. सहरसा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से सहरसा
2. राजगीर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजगीर
3. दरभंगा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से दरभंगा
4. मुजफ्फरपुर से दिल्ली – दिल्ली से मुजफ्फरपुर
5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजेंद्र नगर
6. कटिहार से दिल्ली – दिल्ली से कटिहार
7. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी
8. जयनगर से अमृतसर – अमृतसर से जयनगर
9. वाराणसी से नई दिल्ली – नई दिल्ली से वाराणसी
10. बलिया से दिल्ली – दिल्ली से बलिया
11. लखनऊ से नई दिल्ली – नई दिल्ली से लखनऊ
12. सिकंदराबाद से दानापुर – दानापुर से सिकंदराबाद
13. वास्को से निजामुद्दीन – निजामुद्दी से वास्को
14. बेंगलुरू से दानापुर – दानापुर से बेंगलुरू
15. यशवंतपुर से निजामुद्दीन – निजामुद्दीन से यशवंतपुर
16. अहमदाबाद से दरभंगा – दरंभगा से अहमदाबाद
17. अहमदाबाद से दिल्ली – दिल्ली से अहमदाबाद
18. सूरत से छपरा – छपरा से सूरत
19. बांद्रा से अमृतसर – अमृतसर से बांद्रा
20. अहदाबाद से पटना – पटना से अहमदाबाद

confirm ticketGood newspassengersrootssourcetrinwaitingरेल मंत्रालय
Comments (0)
Add Comment