लखनऊ: चौधरी चरण सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री के पास जांच के दौरान लाखों रुपये कीमत का सोना बरामद होने पर कस्टम अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक महीने में एयरपोर्ट पर यह तीसरी बड़ी बरामदगी है।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अबूधाबी से आने वाली जेट एयरवेज की उड़ान (9डब्ल्यू-511) सोमवार सुबह सात बजे जब अमौसी एयरपोर्ट पर उतरी तो उससे सिद्धार्थनगर निवासी मो. रसीद भी आए थे। लगेज स्कैनिंग जांच के दौरान रसीद के ट्रॉली बैग से एक किग्रा सोना बरामद हुआ।
बरामद सोने की कीमत करीब 37 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। वह बरामद सोने के बारे में पुलिस को संतोजनक जवाब नहीं दे सका। अधिकारी उसे अलीगंज स्थित अपने दफ्तर लेकर चले गए। इससे पहले इसी महीने दो ताबड़तोड़ दो दिनों में करीब दो करोड़ का सोना बरामद हो चुका है।