न्यूज डेस्क — सर्राफा बाजार में सोने की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी रही। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 43,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। यह 20 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। वहीं चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई। चांदी 1,700 रुपये फिसलकर 45,258 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह 23 दिसंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है।
वैश्विक स्तर पर गिरावट के बाद भी सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने का वायदा भाव 213 रुपये की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।जबकि चांदी का वायदा भाव 880 रुपये गिरकर 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 880 रुपये यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।