फर्रुखाबाद–हम आपको एक ऐसे मंदिर में लेकर चलते है जहा देवी को खुश करने के लिए नगाड़े की आवाज और नौटंकी करवाई जाती है ।ऐसा न करने पर गांव में कोई न कोई अप्रिय घटना हो जाती है ।जिससे गांव वालो को नुकसान उठाना पड़ता है ।
हम बात कर रहे है फर्रुखाबाद जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जिठौली का ।जहा वर्षो से एक परम्परा चली आ रही है।खेतो की फसल घर पर लाते ही सभी गांव वाले मिलकर गमा देवी मंदिर पर चंदा करके दो दिवसीय मेला व नौटँकी का आयोजन कराते हैं।यदि ऐसा नही कराया जाता है तो गांव में कोई न कोई बड़ी घटना हो जाती है।गांव के लोगो ने बताया कि एक बार नौटँकी से पहले जागरण करा दिया तो इतनी भयानक आंधी आई कि पूरा पांडाल उड़ गया था।खेतो में खड़ी फसलों में आग लग गई थी।जिस कारण गांव की खुशहाली के लिए सभी लोग देवी को प्रसन्न रखने के लिए इस मेले का आयोजन कराते चले आ रहे है।
मेले का आनंद लेने के लिए कई जिलों से लोग आते है।यह गांव फर्रुखाबाद से लगभग 15 किलोमीटर दूर पर बसा हुआ है।यहां पर पहुंचने के अपने निजी वाहन या टैक्सी से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )