अलीगढ़ –उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जागरण पार्टी में सजी झांकी में जिस शेर पर बैठकर देवी बनी बच्ची के साथ ही धार्मिक आस्था को लेकर भक्त शेर के स्वरूप बने आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार के पांव पूज रहे थे।
वही शेर बच्ची के लिए हैवान बन गया। उसे तैयार कराने के बहाने मासूम बच्ची का रेप कर डाला।मामले की जानकारी होने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कलाकार नाबालिग बताया जा रहा है।
मामला थाना बन्नादेवी के सारसौल इलाके से जुड़ा हुआ है। शनिवार की रात यहां रहने वाले सरकारी विभाग में उच्चस्थ पद पर तैनात एक व्यक्ति ने अपने घर में देवी जागरण का आयोजन किया था। जागरण भाग लेने के लिए क्वार्सी इलाके में रहने वाले भाई की पत्नी, बेटा व बेटी भी शामिल होने गए थे। देवी जागरण करने के लिए शहर के सासनीगेट के पला रोड से एक आर्केस्ट्रा पार्टी आयी हुई थी। जागरण के दौरान झांकियां सजाने व उनका प्रदर्शन चल रहा था। तभी एक झांकी दुर्गा मां की निकली। जिसमे क्वार्सी से पहुंची 12 साल की बच्ची को देवी स्वरूप बनाया गया।
जबकि शेर की सवारी के रुप में पार्टी का एक कलाकार शामिल हुआ। झांकी के प्रदर्शन के दौरान भक्तों में देवी मां बनी बच्ची व उसकी सवारी बने शेर की पूजा-अर्चना पैर छूने की होड़ मची हुई थी। झांकी समापन पर शेर बना कलाकार बच्ची को पड़ोस के घर में दूसरी झांकी के लिए तैयार कराने की कहकर ले गया। इसी दौरान बच्ची को अपने झांसे में ले लिया और दुष्कर्म कर डाला। फिर उसे धमकाया भी कि किसी से कुछ कहा तो जान से मार देगा। बच्ची ने डर के चलते रात में किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन रविवार की सुबह जागरण के समापन के बाद उसने आपबीती परिजनों को बतायी तो वे सन्न रह गए। उन्होंने आपस में बातचीत की फिर पीडि़त बच्ची को लेकर थाना बन्नादेवी पहुंच गए।
आनन-फानन में परिवार के कुछ लोग जागरण पार्टी के संचालक के घर जा पहुंचे। जहां मिले संचालक को पुलिस की मदद से शेर बने कलाकार के घर लेकर पहुंचे जहां से वह पुलिस को देखकर भाग छूटा। लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर दबोच लिया। सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज कर पीडि़त बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जबकि आरोपित कलाकार भी नाबालिग है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
(रिपोेर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)