राजस्थान में मिलीं कानपुर से लापता हुई बच्चियां

कानपुर–विगत 28 जून को औद्योगिक नगरी कानपुर के रतनलालनगर से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने के बाद हड़कंप मच गया था । अचानक लापता हुई नाबालिग बच्चियों को कानपुर पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है। 

एसपी साउथ रवीना त्यागी और एसएसपी की टीम ने बड़ी ही दिलेरी से दोनों बच्चियों को उदयपुर राजस्थान से बरामद किया। एसएसपी की टीम में निरीक्षक रेल बाजार मनोज रघुवंशी,एसआई प्रदीप सिंह,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल शिववीर सिंह आदि लोग शामिल थे। बच्चियों के परिजनों ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

बता दें गोविंदनगर स्थित रतनलालनगर के अन्तर्गत दबौली सब्जी मंडी क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय मही सिंह और 15 वर्षीय मिनी राठौर अचानक से विगत 28 जून को लापता हो गईं। जिसके बाद बच्चियों के परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी परिचितों से जानकारी ली गई, लेकिन नाबालिग लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद गोविंदनगर पुलिस बच्चियों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई थी ।

(रिपोर्ट- श्वेता सिंह )

Comments (0)
Add Comment