एटा– कस्तूरबा गाँधी बालिका स्कूल अवागढ़ की छात्राओं ने रसोईया और स्कूल शिक्षकाओ के विवाद को लेकर रसोईयाँ महिलाओं ने खाने में गोली मिला दी। जिस भोजन को खाने से एक दर्जन से ज्यादा छात्राये बीमार हो गई। जिनको जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है ,जंहा उनका उपचार चल रहा है।
एटा के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय अवागढ़ में शिक्षकों के आपस के झगड़े में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के जीवन के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। विद्यालय में शिक्षक और खाना बनाने वाली रसोईया के बीच चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते विद्यालय में पड़ने वाली छात्राओं का जीवन खतरे में पड़ गया। कई दो दिन से लगातार छात्राओं के खाने में कोई दबाई की गोली मिलायी जा रही है, जिससे लगातार छात्राये बीमार हो रही है। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार चल रहा है। और बीमार पीड़ित छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने जीवन की गुहार लगाई है।
जिला एटा के ब्लॉक अवागढ़ में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पड़ने वाली छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपने जीवन की गुहार लगायी है। विद्यालय के शिक्षकों और रसोईया के झगड़े का खामयाजा छात्रओं को भुगतना पड रहा है। क्यों कि दोनों के मध्य झगड़े में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए खाना बनाने वाली रसोईया ने छात्राओं के खाने में कोई जहरीली दबाई की गोली डाल दी जिससे खाना खाते ही छात्राओं की तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। ये बाकया कोई नया नहीं है इससे 7 दिन पूर्व में भी 60 छात्राये पहले भी बासी खाना खाने से बीमार हो चुकी है। यदि ये पूर्व में इन स्कूलों के जिम्मेदारों पर कार्यवाही हो गई तो निशिचित ही ये घटना इन रसोईयों द्वारा दोहराई नही जाती,लेकिन प्रशासन ने इसमे अभी तक इन दोषियों पर कोई कार्यबाही नहीं की है इसी को लेकर छात्रयो ने प्रदेश के मुखिया योगी से गुहार लगाई है अब देखने की बात तो ये होगी कि अब इन दोषी अधिकारी व शिक्षकाओ पर कार्यवाही होती है या नही।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )