हरदोई– केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक महिला उत्पीड़न की घटनाएं रोकने के लिए बड़े बड़े दावे करती है लेकिन उसके बाद भी महिला उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दम्पति ने शोहदों के आतंक से परेशान है।
युवती ने शोहदों से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया है। तो शोहदों ने उसे सोशल साईट पर परेशां करना शुरू कर दिया। महिला हेल्पलाइन से लेकर कई बार पुलिस में शिकायत के बाद भी शोहदों से परेशां युवती ने पुलिस अधिकारियों से अपनी फरियाद लगाई है। युवती की परेशानी और मामले में गंभीरता देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शोहदों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
युवती हरदोई के कछौना थाने के रहने वाली हैं। पीड़ित युवती का आरोप है की पढ़ाई के दौरान उसके साथ पढ़ने वाले कुछ लड़कों से उसकी दोस्ती थी। उसके बाद उसकी शादी हो गई लेकिन उसके साथ कुछ समय पहले पढ़ने वाले लड़के शमीम ,इकबाल और एक लड़का और उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। युवती का आरोप है की उन लड़को के भय और उनकी छेड़खानी से आजिज आकार उसने स्कूल जाना बंद कर दिया तो शोहदे उसे और उसके पति को फोनकर धमकाते है। युवती का आरोप है की पूर्व में उन लड़कों के साथ कुछ फोटो को वह लोग सोशल साइट पर अपलोड करके उसको बदनाम करते हैं।युवती का आरोप है कि जब उसने इस बात की शिकायत की तो शोहदों ने उसके पिता की पिटाई भी कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने युवती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई )