लखनऊ–उत्तर प्रदेश की छात्राओं के लिए वर्ष 2017 जाते -जाते एक खुशखबरी देता हुआ जा रहा है। योगी सरकार अखिलेश यादव की मेधावी कन्या विद्या धन योजना फिर से शुरू करने वाली है। हालांकि, इसका नाम और स्वरूप दोनों ही बदला होगा। कन्याधन 12वीं पास के साथ ही 10वीं पास छात्राओं को भी देने की योजना है।
आपको बता दें कि 12वीं पास छात्राओं को मिलने वाले राशि घटाकर उतनी ही संख्या में 10वीं पास छात्राओं को भी कन्याधन योजना से जोड़ने का प्रस्ताव है। योजना के तहत 1.98 लाख छात्राओं को फायदा मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए अनुपूरक बजट में 300 करोड़ रुपये मांगे हैं।
बता दे अखिलेश यादव ने सरकार ने 12वीं पास मेधावी छात्राओं को 30 हजार रुपये कन्या विद्याधन देने की योजना शुरू की थी। योजना में सभी बोर्डों की मेधावी छात्राएं शामिल थीं। उन्हें जिलेवार मेरिट के आधार पर पैसा वितरित किया गया था। इस बार इसमें 10वीं पास छात्राओं को भी जोड़ा जा रहा है। योगी सरकार ने अपने पहले बजट में इस योजना के लिए एक भी पैसा नहीं दिया था। अब अनुपूरक बजट में मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए बजट मांगा गया है।
अनुपूरक बजट के लिए विभाग ने जो मांग भेजी है उसमें 10वीं और12वीं पास दोनों ही श्रेणी में 99-99 हजार छात्राओं को राशि दिए जाने का प्रस्ताव है। इसमें यूपी बोर्ड, सेंट्रल बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद से लेकर मदरसा बोर्ड सहित सभी की छात्राएं शामिल होंगी।