एक लड़की का सोशल मीडिया पर ‘बड़े इमामबाड़े’ में डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडयो को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इस वीडियो पर सबसे ज्यादा आपत्ति मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जताई है और कहा कि किसी ऐतिहासिक इमारत में डांस करना बहुत अशोभनीय है।
डांस पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई नराजगी:
आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इमामबाड़े की पवित्रता को नष्ट किया जा रहा है। मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जावद ने आपति जताते हुए मांग किया है कि इमामबाड़े के प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन से वापस ली जाये। उनका कहना है इमामबाड़े की जिम्मेदारी इमाम-ए-जुमा के नेतृत्व वाली एक समिति को सौंप दिया जाए।
इस मामले को हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदार पदाधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है। यहाँ पर शिया समुदाय के लोग मजलिस और मातम करते हैं। यहाँ पर ऐसे नाच-गाना हो रहा है। यह बिल्कुल शोभनीय नहीं है।
शिया समुदाय के लोग जहां मजलिस और मातम करते हैं। वहां पर डांस किया जा रहा है। इस मामले को हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदार पदाधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा इस मामले में शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।
इमामबाड़े का निर्माण अवध के नवाब आसफ-उद-दौला ने 1784 में किया था। आपको बता दें कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ एक पूजा स्थल भी है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)