जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी नानक के अंतर्गत मोहल्ला ऊंची भूड में युवती को शादी का झांसा देकर मुस्लिम लड़का लगभग पाच वर्षो से शारीरिक शोषण करता रहा.
यह भी पढ़ें-योगी सरकार में अब तक मारे गए 122 अपराधी, 6126 से ज्यादा एनकाउंटर
आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा हेतु नियम पारित कर रहे परंतु दूसरी तरफ महिलाओं और युवतियों के साथ लगातार शारीरिक शोषण की घटनाये सामने आ रही. थाना गोला गोकर्ण नाथ की चौकी नानक के अंतर्गत मोहल्ला ऊंची भूड निवासी मिंटू उर्फ रशीद अली पुत्र इम्तियाज अली ने शादी का झांसा देकर लगभग 5 वर्षों से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी दौरान युवती 5 माह पूर्व गर्भवती हो गयी. तब मिंटू उर्फ राशिद अली ने युवती का जबरन गोला के एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराया. जब युवती शादी करने के लिये कहती तो मिंटू उर्फ राशिद अली किसी न किसी बात का बहाना बताकर शादी की बात को टाल देता.
CBSE 12th Result 2020: इस बार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मारी बाजी
युवती ने 15 दिन पूर्व मिंटू उर्फ राशिद अली से शादी के लिये कहा तो युवती को जातिसूचक भद्दी – भद्दी गालियां दी. जब गोला थाने में अभियोग पंजीकृत नहीं किया जा रहा था तब जिले से हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्रा व गोला नगर के समस्त हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने थाने में जाकर कहा कि येसा जघन्य अपराध हिदू युवती के साथ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि यह मामला लव जिहाद का है जबकि मिंटू उर्फ राशिद अली पहले से ही शादीशुदा था फिर भी युवती को गुमराह करके शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
पुलिस ने युवती के प्रार्थना पत्र अभियोग पंजीकृत कर अपराधी मिंटू उर्फ रसीद अली को जेल भेज दिया था परंतु अपराधी के परिवार द्वारा लगातार युवती को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. उनका कहना था कि समझौता कर लीजिये नहीं तो तुम्हारे परिवार को घर से बेघर कर देंगे युवती को यह पीड़ा बर्दाश्त नहीं हुई और उसने एक सुसाइड नोट लिख कर कमरे के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
मृतक पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इन लोगों के राजनेताओं से अच्छी सांठगांठ और यह मोहल्ला ऊंची भूड के सभासद है मृतक युवती की तलाशी करने पर सुसाइड नोट निकला परंतु वह सुसाइड नोट पुलिस ने अपने पास रख लिया और जब मीडिया ने सुसाइड नोट के विषय में पूछा तो पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उस सुसाइड नोट में धमकी देने वाले अपराधी के परिवार के सदस्यों के नाम अंकित हैं तथा सुसाइड नोट के अनुसार अपराधियों के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.