कोलकाता--घरों में ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करने वालों को जल्द टेलिकॉम कंपनियों से बड़ी सौगात मिल सकती है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम इसी साल फाइबर टु होम सर्विसेज लॉन्च करनेवाली है। जियो की FTTH सर्विस शुरू होने पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के साथ कीमतों पर लड़ाई तेज हो सकती है।
भारती एयरटेल जियो से मिलनेवाली इस चुनौती से दो-दो हाथ करने की तैयारी में अभी से जुट गई है। मुकेश अंबानी के टेलिकॉम वेंचर ने सितंबर 2016 में लॉन्चिंग के बाद मोबाइल सर्विस के बाजार में टैरिफ रेट की लड़ाई छिड़ गई थी। जियो अपनी डिसरप्टिव टैरिफ रेट पर नई सर्विस की लॉन्चिंग के साथ ही एक बार फिर बाजार में उथल-पुथल मचा सकती है। जियो 100Mbps की शुरुआती डेटा स्पीड वाली कनेक्टिविटी के साथ होम ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर रही है। इसमें जमकर फ्री डेटा ऑफर किए जाने की संभावना है।
जियो की FTTH सर्विस में वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी VoIP रूट से लगभग 1000 से 1500 मंथली रेंटल पर विडियो और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुहैया कराई जा सकती है। जानकारों को लगता है कि जियो कस्टमर्स जुटाने के लिए शुरुआत में यह सर्विस फ्री में ऑफर कर सकती है जैसा कि उसने मोबाइल फोन सर्विस मामले में किया था। इस सर्विस का पायलट प्रॉजेक्ट कई शहरों में चल रहा है।
अंबानी ने कहा कि जियो गिगाफाइबर भविष्य में फाइबर बेस्ड ब्राडबैंड सर्विसेस देगा। उन्होंने कहा कि जियो गिगाफाइबर 1100 शहरों में आने वाला है। अंबानी ने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा का पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा।