गाजीपुर — देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा। जिसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश है।ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का जहां बिना हेलमेट के जा रहे दो संदिग्ध लड़कों को रोककर चालान करना सादात थाने के पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। दरअसल, मोबाइल नेटवर्क ना मिलने से पुलिसकर्मी जुर्माने की रसीद नहीं दे पाए, इसके बाद बाइक सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ पुलिस वालों पर हमला कर दिया। सादात थाने में तैनात कॉन्स्टेबल प्रमोद सिंह को इन युवकों ने दौड़ा-दौड़कर पीटा।
वहीं वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। हमलावरों की पहचान की जा रही है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खबरों के मुताबिक, एक लड़के की पहचान कर ली गई है, जो पहाड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो युवक किस प्रकार पुलिसकर्मी की सरेआम पिटाई कर रहे हैं और आसपास भीड़ जमा है। इनमें से एक युवक ने पुलिसकर्मी का हेलमेट फेंक दिया जबकि दूसरा युवक बार-बार पुलिसकर्मी को पकड़कर घसीटने की कोशिश कर रहा था। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। इस दौरान, पुलिसकर्मी को धक्का देकर दोनों युवकों ने गिरा दिया और उसके बाद पिटाई करने लगे।