यूपी पुलिस का नया फॉर्मूला, कट्टा (पिस्टल) पकड़वाओ इनाम पाओ

बलरामपुर — यूपी पुलिस प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नया फॉर्मूला अनाया है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब मुखबिर रोजगार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत अपराध और अपराधियों की सूचना देने वाले को हजारों रुपए इनाम में दिए जाएंगे. 

बता दें कि इस योजना कि शुरुआत यूपी के बलरामपुर जिले में शुरू की गई है.दरअसल बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की तरफ से जारी एक पत्र में लिखा है, ‘घर बैठे हजारों रुपए कमाएं. मुखबिर रोजगार योजना के तहत बलरामपुर पुलिस को अपराधियों के बारे में सूचना दें और हजारों रुपयों का इनाम पाएं.’ फ़िलहाल बलरामपुर पुलिस का यह पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है.

अपराध के अनुसार इनाम की राशि का भी जिक्र किया गया है. एक चोरी की गाड़ी पकड़वाने पर 1 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. वहीं, एक कट्टा (तमंचा) पकड़वाने पर भी एक हजार का इनाम मिलेगा. अगर किसी ने अवैध पिस्टल या रिवाल्वर पकड़वाई तो उसे 5 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा.

 

मुखबिर को यह सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को मोबाइल पर देनी होगी. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इतना ही नहीं सूचना सही पाए जाने पर नकद या बैंक अकाउंट में इनाम की राशि जमा करा दी जाएगी.

पिछले महीने ही जिले के कप्तान बने देव रंजन वर्मा ने मुखबिर रोजगार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत पुलिस गांव-गांव में जाकर इस योजना की मुनादी भी करवा रही है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपराध की सूचना देकर घर बैठे ही हजारों कमा सकता है. इस योजना का असर भी देखने को मिल रहा. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कुछ ही दिन पहले शुरू हुई इस योजना से अब तक 6-7 मामले पुलिस ने वर्क आउट किए हैं. जिनमें प्रमुख मामला था सहारनपुर से एक ट्रक चोरी का. इस मामले में मुखबिर को 10 हजार रुपए का नकद इनाम भी दिया गया.

Comments (0)
Add Comment