अब कोई नहीं सोएगा भूखा, 8 रुपये में भरपेट भोजन कराएगी गहलोत सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को होगा इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ...

सियासी उठापटक के बाद आखिरकर गहलोत सरकार काम जुट गई है। प्रदेश में ‘कोई भी भूखा नहीं सोये’ के संकल्प के साथ सरकार कल से राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार से शुरू की जा रही इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद महज 8 रुपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन खा सकेगा.

ये भी पढें..सांसद रवि किशन का बड़ा खुलासा- इस कारण हटाना पड़ा शुक्ला सरनेम

बैठाकर भोजन कराने की होगी व्यवस्था

बता दें कि प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इनमें बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था की जाएगी. इन रसोई को प्रदेश के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जाएगा. भोजन में मुख्य रूप से दाल, रोटी, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति थाली 12 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य

योजना में प्रतिदिन 1.34 लाख और प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस रसोई योजना में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

रसोई में दोपहर और शाम के भोजन का समय निर्धारित किया गया है. यह सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा. पूरी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. योजना के तहत 8 रुपये में कोई भी इन रसोई में खाना खा सकेगा.गुणवत्ता में कमी होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई जा सकेगी

ये भी पढ़ें..मतभेदों के चलते धोनी ने लिया संन्यास?, माही को लेकर इन खिलाड़ियों में दिख चुकी गर्मा गर्मी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Ashok Gehlot government- launch Indira Rasoi Yojana from tomorrowfull meal will be available for 8 rupeesRajasthan- JaipurRajiv Gandhi Jayanti- Congressराजस्थान- जयपुर
Comments (0)
Add Comment