‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस और जानी मानी मॉडल गहना वशिष्ठ (gehena vashishtha) को मुंबई पुलिस ने पॉर्न वीडियो शूट करने और फिर उसे मोबाइल ऐप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गहना वशिष्ठ को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में ही हैं.
ये भी पढ़ें..11 साल के बच्चे ने खींची मां-बाप की अश्लील तस्वीरें, फिर वायरल….
पुलिस जांच में पता चला है कि मुंबई में वेब सीरीज में काम देने के बहाने संघर्ष कर रहे कलाकारों से अश्लील फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थीं गहना.
85 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों की शूटिंग कर किए अपलोड
7 वेबसीरीज और कई फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री गहना (gehena vashishtha) पर 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों की शूटिंग करने के बाद अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड करने का आरोप लगा है. पुलिस जांच में पता चला है कि गहना स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को पैसे का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट कराती थीं.
इतना ही नहीं वह इन एक्टर्स को एक शूट के बदले 20 हजार रुपये देती थी. पुलिस का शक है कि गहना (gehena vashishtha) के तीन बैंक अकाउंट में जमा 36 लाख रुपये पोर्न वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के जरिए ही आए हैं. इस वेबसाइट पर कंटेंट लेने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है. खबरों की मानें तो गहना का खुद का प्रोडक्शन हाउस था. जहां पर वेब सीरीज और सीरियल के नाम पर पॉर्नोग्राफी वीडियो बनाया जाते थे और उन्हें अपलोड किए जाते थे.
10 महिलाओं सहित 15 हिरासत में
गहना वशिष्ठ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये आरोपी 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. इनमें एक्टर गहना वशिष्ठ समेत रोया खान उर्फ यास्मीन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि यास्मीन खुद पहले फिल्मों और सीरियल में छोटे रोल कर चुकी हैं. उनके पास से उन लड़कियों की लिस्ट मिली है जो बॉलीवुड में काम करने की चाह रखती हैं.
गहना की टीम ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि गहना की टीम ने इन आरोपों से इनकार किया है. गहना की टीम कहना है कि गहना को एक साल में चार बार दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें अस्थमा की बीमारी है और उनकी सेहत काफी नाजुक है. मुंबई पुलिस को ज्यादा सख्ती नहीं दिखानी चाहिए. उनका इन पोर्न वेबसाइट्स से कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)