न्यूज डेस्क — महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल लखनऊ में मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश विकास नागर की कोर्ट ने गायत्री प्रजापति समेत सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ाते हुए जेल भेज दिया है.
वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस पूर्व मंत्री प्रजापति को लेकर कोर्ट पहुंची.बता दें, चित्रकूट की महिला की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया था. इसके बाद गौतमपल्ली पुलिस ने 18 फरवरी 2017 को पूर्व मंत्री प्रजापति समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है.
गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति रखने, अवैध कब्जे, अवैध खनन सहित कई संगीन आरोप लग चुके हैं. एक बार तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रजापति को खनन घोटाले में कथित संलिप्ता के कारण उन्हें खनन मंत्री के पद से हटा दिया था. हालांकि बाद में पिता मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में वापस ले लिया गया.