गायत्री परिवार के सम्मेलन से लौट रही बस खंभे से टकरायी,20 घायल

बहराइच— लखनऊ के रमाबाई मैदान में रविवार को आयोजित गायत्री परिवार के सम्मेलन में शामिल होने गये लोगों को वापस लेकर आ रही एक प्राइवेट बस देर रात मरौचा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंबे से जा टकरायी ।

हादसे में बस में सवार बीस लोग जख्मी हो गए है । जिनमे नौ लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  जानकरी मिलने पर सी एम एस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गये । डॉक्टरों की टीम घायलो का इलाज कर रही है । छह लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । जबकि तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । वही मामूली रूप से घायल अन्य लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गये ।

लखनऊ के रमाबाई मैदान में रविवार को गायत्री परिवार की और से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमे शामिल होने के लिए शहर से साठ लोग एक प्राइवेट बस संख्या यू पी ५७ टी ५१४५ से लखनऊ गये थे देर शाम सभी लोग वापस बहराइच आ रहे थे । बस जब रात को एक बजे मरौचा मोड़ के पास स्थिति दरगाहीपुरवा ग्राम के पास पहुंची थी ।तभी तेज रफ्तार की वजह से चालक अनिल मिश्रा ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के  किनारे लगे खंबे से टकरा गयी ।

हादसे के बाद बस में सवार बीस लोग घायल हो गये । जानकारी पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । घटना की जानकारी मिलने पर सी एम एस पी के टंडन समेत कई डॉक्टर जिला अस्पताल पहुंच गये और घायलों का इलाज शुरू कर दिया ।  घायल राजेश कुमार , विजयशंकर , अरविंद , राजकिशोर , बाबूराम समेत छह लोगों की हालत को गंभीर देखते हुये उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।जबकि तीन लोगों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है । 

सीएमएस टंडन ने बताया कि हादसे में 15 के करीब लोग घायल हुये है । एक व्यक्ति का हाथ भी अलग हो गया है । छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुये उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है । कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी थी । जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है ।  

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment