वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार विराट कोहली ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाने को लेकर पहले कुछ नहीं बताया गया था। विराट के इस बयान पर हंगामा मच गया है। वही मीडिया से बात-चीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें पहले ही वनडे की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दे दिया था। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विराट कोहली को मीडिया से पता चला हो, कि उन्हें वनडे की कप्तानी से उनको हटा दिया गया है। गावस्कर ने कहा कोहली वह बयान बदलाव का कारण बना जब उन्होंने कहा था कि वह टेस्ट और वनडे में कप्तानी करना जारी रखना चाहते हैं।’
गावस्कर ने विराट को कप्तानी से हटाए जाने की बताई वजह:
दरअसल, विराट ने वनडे की कप्तानी से हटाये जाने के बाद कल (बुधवार) को पहली बार अपनी प्रितिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने कभी भी उनसे टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए नहीं किया था। दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। वही गावस्कर ने इस पर कहा कि, ‘गांगुली और विराट दोनों लोगों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने क्या कहा ।’ उन्हें ये धारणा कहां से मिली कि उन्होंने कोहली को ऐसा संदेश दिया । गावस्कर ने कहा कि वो व्यक्ति बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और उनसे जरूर पूछा जाना चाहिए कि फर्क क्यों है।’
बीसीसीआई ने किया था कप्तानी से हटाने का ऐलान:
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही अचानक से बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कमान सौप दी। इससे कोहली के फैंस में नाराजगी की लहर दौड़ गई। जिसके बाद से विराट कोहली ने कोई बयान नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)