कोरोना संकट के बीच आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (cylinder ) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करते हुए 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 110 रुपए बढ़ा दिए हैं।
ये भी पढ़ें..कोरोना महासंकट: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO बना खलनायक !
जबकि 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (cylinder ) की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो 581.50 रुपए थी। कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपए और चेन्नई में 606.50 रुपए पर गई है जो क्रमश: 584.50 रुपए, 579.00 रुपए और 569.50 रुपये हुआ करती थी।
इसके अलावा 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर (Gas cylinder ) की कीमत दिल्ली में 1029.50 रुपये थी जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपए पर आ गई है। मुंबई में 1087.50 रुपए और चेन्नई में 1254.00 रुपए और कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1193.50 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ें..Lockdown 5.0: योगी सरकार ने जारी की यूपी के लिए गाइडलाइंस, ये रहीं खास बातें