किन्नरों के दो गुटों में गैंगवार जारी, बदमाशों ने एक किन्नर को मारी गोली

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले में किन्नरों के 2 गुटों में गैंगवार रुकने का नाम नहीं ले रही है। इलाका बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

देर रात ऑटो से बधाई मांग कर वापस लौट रहे किन्नर को बाइक सवार दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। बदमाशों की गोली से काजल नाम का किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें इलाका बंटवारे को लेकर पहले भी कई किन्नरो को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है । 

दरअसल थाना नौचंदी क्षेत्र के आरटीओ पुल के पास आज काजल नाम का किन्नर अपने साथियों के साथ बधाई लेकर वापस लौट रहा था । अचानक बाइक सवार दो बदमाश आये और किन्नर पर फायरिंग शुरू कर दी । बदमाशों की फायरिंग में एक गोली किन्नर के पैर में लग गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों और साथी किन्नरों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है । 

बता दें कि घायल किन्नर हाजी फाको ग्रुप का किन्नर है और हाजी फाको को पहले ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इस बार भी किन्नर के हमले को किन्नरों के इलाके बंटवारे को लेकर चल रही गैंगवार से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाँच शुरू कर दी है।

(रिपोेर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment