मेरठ एनकाउंटर में बदमाश नईम बाबा ढेर, एक मासूम समेत 5 लोगों का किया था कत्ल

मेरठ एनकाउंटर में बदमाश नईम बाबा ढेर, एक मासूम समेत 5 लोगों का किया था कत्ल

Meerut Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार तड़के 50 हजार के इनामी बदमाश नईम (Naeem Baba ) को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस पिछले 10 दिनों से नईम की तलाश कर रही थी। बदमाश नईम मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोइन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी है।

Meerut Encounter: सुबह करीब 4 बजे हुई मुठभेड़

पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाने के समर गार्डन इलाके में सुबह करीब 3.45 बजे एनकाउंटर में नईम बाबा को मार गिराया। मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बदमाश नईम बाबा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। सोहेल गार्डन के मदीना कॉलोनी के पास पुलिस की नईम से मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तांत्रिक नईम बाबा ने अपने साले सलमान के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोइन, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों पांच लोगों की हत्या में वांछित थे। दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस की टीमें लगातार उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान में दबिश दे रही थीं।

दो आरोपियों की पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तारी

उन्होंने आगे बताया कि इस हत्याकांड के दो आरोपियों नजराना और तसलीम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मोइन की हत्या के बाद पुलिस लगातार हत्यारों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही थी। लिसाड़ी गेट के आसपास लगे सीसीटीवी में नईम और सलमान घूमते नजर आए थे।

मोइन और उसके परिवार की हत्या करने के बाद दोनों नंगे पैर सोहेल गार्डन से निकले थे। दोनों के कंधों पर बैग थे। इस बैग में खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल हथियार रखा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की थी। लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे।

onkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

meerut family murder caseMeerut mass murdermeerut mass murder encountermeerut murder casemeerut murder case newsmeerut naeem encounterMeerut policenaeem