फर्रुखाबाद–ग्राम पंचायत नगला खेम रैगाई के आस पड़ोस के गांव गंगा नदी के कटान से गांव की मस्जिद और मंदिर दोनों गंगा नदी कटाव करके पास में आ गई है। पिछले साल गंगा के कटाव से गांव की मस्जिद का मदरसा गंगा में बह गया था।
मस्जिद बची है। अगर शासन की तरफ से इस कटाव को नहीं रोका गया तो मस्जिद और पास में ही बनी हुई है। मंदिर दोनों ही गंगा के कटान में जा सकते हैं। यहां तक के जो रोड के किनारे हैंड पाइप लगा हुआ है। गंगा के कटाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है ग्रामीणों को पानी भरने में बहुत ही परेशानी उठाना पड़ रही है। यहां तक कि ग्रामीण बहुत दूर से पानी भरने जाते हैं। हमेशा गंगा के कटान से भयभीत रहते हैं कि किसी दिन रात में भी पानी वड़ सकता है और घर बह सकते हैं। शासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। शासन अभी चुप्पी बांधे बैठा हुआ है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव कटरी धर्मपुर में एसडीएम अनिल कुमार ने निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के गेट पर पानी भरा था। स्कूल भी बंद पाया गया। उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। लोगों ने बताया कि गांव में 340 परिवार निवास करते हैं। जबकि 1500 पालतू पशु हैं। पशुओं में बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा टीम भेजने की मांग की है। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव ऊगरपुर, बमियारी, अमीराबाद, नगरिया जवाहर, सुंदरपुर, नगला दुर्गू, रामप्रसाद नगला, फुलहा, जटपुरा बाढ़ के पानी से घिरे चल रहे हैं।
वहीं गंगा के तटवर्ती गांव सुंदरपुर, तीसराम की मड़ैया, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, जटपुरा, पट्टी भरखा, पट्टी जसूपुर, सवितापुर आदि गांव भी बाढ़ से घिरे होने के चलते ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। गांव हरसिंहपुर कायस्थ बाढ़ से पूरी तरह घिरा होने के साथ 25 घरों में भी पानी घुस चुका है। रास्ते पर गहरा पानी भरा होने से गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)