मौनी अमावस्या पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

माघ मास में अमावस्या तिथि का खास महत्व है. जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. मौनी अमावस्या पर पुण्य की प्राप्ति के लिए लाखों श्रद्धालु आज के दिन गंगा में स्नान कर दान करते हैं.

वहीं आज इस स्नान का महत्व काशी में खासा नजर आया, जहां आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लाखों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगाने गंगा घाट पहुचें.

ये भी पढ़ें…यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट…

तिल के दान का विशेष महत्व-

बता दें कि जब चन्द्रमा व सूर्य मकर राशि में एक साथ रहते हैं तो मौनी अमावस्या का संयोग बनता है और इस दिन प्रात:काल स्नान कर दान आदि करना चाहिए. आज के दिन तिल के दान का विशेष महत्व है. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. इस पुण्य तिथि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु वाराणसी के गंगा घाटों पर स्नान करने आये हैं.

उधर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतेजाम भी किये गए हैं. माना जाता है कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान से सभी कष्ट और पाप कट जाते है.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

devotees taking holy dip in ganga on mauni amawasyadevotees throng to varanasi to take holy dipvaranasi mauni amawasyavaranasi news
Comments (0)
Add Comment