राहुल के समर्थन में अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार,किया नामांकन

अमेठी — लोकसभा चुनाव की तारीखे जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है यूपी में आज कल रैलियों का रेला चल रहा है। जबकि चौथे चरण के लिए आज से नामांकन परिक्रिया शुरु हो चुकी है।

इसी कड़ी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड के बाद अब यूपी के अमेठी से भी पर्चा दाखिल कर दिया। उनके रोड़ शो में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल ने अपनी ताकत दिखाई।

इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ चुनावी रथ पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्‍चे रिहान और मियारा भी शामिल हुए।वहीं राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। इस दौरान अमेठी में जश्‍न जैसा माहौल रहा।

बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी में राहुल का सीधा मुकाबला भापजा नेता और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सोनिया और प्रियंका गांधी राहुल के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार रात ही अमेठी पहुंच गई थीं। बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment