सूरत में कांग्रेस रैली में शामिल हुए गब्बर को पुलिस ने लिया हिरासत में

सूरत– कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान लगातार जीएसटी का विरोध करते नजर आ रहे हैं। उत्तर गुजरात के साबरकांठा में एक रैली में राहुल में जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये जुमला काफी ट्रेंड हुआ था। कांग्रेस गुजरात चुनाव में जीएसटी के मुद्दे को भुनाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। 

 

मंगलवार को कांग्रेस की सूरत रैली में एक बड़ा ही मजेदार नजारा देखने को मिला। कांग्रेस ने जीएसटी का विरोध करने के लिए रैली में गब्बर सिंह की गैंग उतर दी। रैली में गब्बर सिंह और कालिया घोड़े पर बंदूक के साथ घूमते नजर आए। वहीं ठाकुर गाड़ी पर सवार थे।

इस दौरान गब्बर की गैंग के सदस्य भी काले कपड़ों में उसके साथ साथ चल रहे थे।

सूरत को भाजपा का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस यहां मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। सूरत की रैली में गब्बर और उसकी गैंग को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि बाद में पुलिस ने गब्बर सिंह और उसकी गैंग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के पीछे पुलिस ने बताया कि इन सभी लोगों ने बिना अनुमति के एयरगन आदि का इस्तेमाल किया था। जो कि नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है।

 

Comments (0)
Add Comment