हापुड़ — उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में दो बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। यही नहीं दोनों तरफ से महिलाओं और पुरुषों ने पथराव भी किया।
वहीं झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की पुलिस ने बामुश्किल किसी तरह मौके पर लोगों को शांत किया।इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दो बच्चे कंचे खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों ने एक दूसरे से मारपीट कर दी। जिसके बाद मामले की सूचना दोनों बच्चों के परिजनों को लगी और दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर मारपीट करने लगे दोनों पक्षों से महिलाओं में पुरुषों ने जमकर मारपीट की जिसमें 4 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष आपस में पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने मौके से बामुश्किल दोनों पक्षों को अलग किया और 3 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया।बता दें कि दोनों पक्ष इस कदर एक दूसरे पर आमादा थे कि कोई छत से नीचे फेंक रहा था तो कहीं एक पक्ष की महिलाएं दूसरे पक्ष की महिलाओं के बाल खींच कर सड़क पर घसीट रही थी जिसमें 4 लोग घायल हो गए ।
(रिपोर्ट- विकास कुमार,हापुड़)