फर्रुखाबाद–देश भर में जहां जेलो के अंदर साफ सफाई से लेकर कैदियों व बन्दियों रहन सहन को लेकर आज जिला जज,सीजेएम,डीएम मोनिका रानी,एसपी अतुल शर्मा ने मिलकर जेलो के अंदर अस्पताल बैरक व भोजनालय का निरीक्षण किया जिसमें अधिकारियों को बैरकों में गंदगी मिली।
वही जेल प्रसाशन की लिखित शिकायते भी अधिकारियों को सौंपी गई है।देखना यह होगा कि जेल के अंदर चल रहे खेल का पर्दाफाश कर पाएंगे यह अधिकारी क्योकि जेल के अंदर अधिकारी जैसे ही प्रवेश करते है वैसे ही सारे सुबूतों को छिपा दिया जाता है।लेकिन फिर भी जिलाधिकारी जिला जज ने बैरकों में जाकर जेल में बंद कैदियों व बन्दियों से सीधे बातचीत की तो जिला जेल में बंद बंदियों ने अपनी अपनी परेशानियां लिखित रूप में दी जैसे अस्पताल में सही इलाज न मिल पाना डॉक्टर अपनी मर्जी से इलाज करते है।जब तक जेल से रिफर नही किया जाता जब तक बीमारी नासूर न बन जाये उसी बजह से ज्यादातर कैदी व बन्दी कम उम्र में ही दम तोड़ देते है।लेकिन लाख शिकायत करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नही होती है।दूसरी तरफ बैरकों में नियमित सफाई नही कराई जाती है।
कही न कही खामियां तो बहुत मिली लेकिन अधिकारियों ने उनको उजागर करना मुनासिब नही समझा लेकिन पहली बार अधिकारियों ने बन्दियों से लिखित शिकायत अपने हाथ मे ली है।सभी अधिकारियों के निरीक्षण के बाद एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि दोनों जेलो का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई है।जिनको लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से कठोर कदम उठाये जाएंगे जिससे जेल में बंद किसी भी बन्दी को गम्भीर बीमारी से बचाया जा सके।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )