नई दिल्ली– पिछले साल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एचआरडी मंत्रालय के तहत तकरीबन 38,000 कॉलेजों में फ्री वाई-फाई देने की इच्छा व्यक्त की थी। जिस पर मुहर लग चुकी है। अब देशभर के लगभग सभी बड़े कॉलेजों और इंस्टीट्यूट्स में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस सिलसिले में कॉलेजों के प्रमुखों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने पत्र लिखकर उनसे टेलीकॉम कंपनियों से बात करने को कहा है कि क्या वो कॉलेजों में मुफ्त की इंटरनेट सेवा प्रदान कर सकते हैं। मंत्रालय इसके तहत 50,000 कैंपस में फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने का प्लान कर रहा है। पत्र में कहा गया है कि सभी यूजर को एक दिन में डाटा की एक लिमिट दी जाएगी। अगर वो इससे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें टेलीकॉम कंपनी को पैसे देने होंगे। कई टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए तैयार भी हो गई है।
बता दें एचआरडी मंत्रालय ने रिलायंस जियो के प्रस्ताव पर ट्राई और दूरसंचार विभाग (DoT) से सलाह ली थी। दोनों ही एजेंसियों ने रिलायंस जियो के इस प्रस्ताव का समर्थन किया था । एचआरडी मंत्रालय भी देशभर के कॉलेज कैंपस को डिजिटल करना चाहता है।