सेल्फी लेने के दौरान 11वीं के चार छात्र सरयू में डूबे

न्यूज डेस्क–  एक आकड़े के मुताबिक दुनियाभर में सबसे ज्यादा सेल्फी भारत में ली जाती है। लेकिन दूसरी ओर एक कड़वा सच यह भी है कि इस दौरान सबसे ज्यादा मौत के मामले भी भारत से ही आते है। ताजा मामला फैजाबाद जिले का है।

जहां चार दोस्तों को सेल्फी लेना इतना भारी पड़ गया कि उनकी मौत बन आई। सरयू में नहाने गए दोस्तों को सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और वे डूबने लगे। जिनमें से तीन दोस्तों को जिंदा बचा लिया गया जबकि एक दोस्त की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक गोंडा के रानीबाजार बड़गांव का संस्कार (16) बृहस्पतिवार सुबह तीन दोस्तों हरि वर्मा, अनिकेत गुप्ता व सोनू गुप्ता के साथ स्कूल के लिए निकला, लेकिन स्कूल न जाकर अयोध्या पहुंच गए। सभी 11वीं कक्षा के छात्र है।

जहां नया घाट पर सरयू स्नान के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चारों अपना संतुलन खो बैठे, और नदी में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुन कर वहां मौजूद गोताखोरों ने तीन दोस्तों को तो बचा लिया लेकिन संस्कार का नदी के तेज बहाव के कारण कुछ पता नही चला। कोतवाली प्रभारी जगदीश उपाध्याय ने बताया की छात्र के बैग से एक मोबाइल व आईकार्ड मिला है।

Comments (0)
Add Comment