सिद्धार्थनगर — उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के बढनी कस्बे में अष्टधातु की बनी दो बेशकीमती मूर्तियों को बरामद कर पुलिस ने दो नेपालियों समेत मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूर्ति तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य इन मूर्तियों को दोनों नेपालियों को बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान राधा-कृष्ण की दोनों मूर्तियों समेत चार मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह का सरगना भोला पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।बरामद की गई मूर्तियों की कीमत बाजार में एक करोड़ रूपए आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया कि बरामद मूर्तिया गत दिनों त्रिलोकपुर क्षेत्र के बुढऊ गांव से चुराई गई थी।
वहीं सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार जाकिर हुसैन और समय प्रसाद बढऩी कस्बे जबकि जीशान शाह और सोहेल नेपाल के कृष्णा नगर के निवासी हैं।गिरफ्तार मूर्ति तस्करों के कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई हैं।