जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की घाघरा नदी की बाढ़ में डूबकर मौत हो गई। चारों की लाशें बरामद कर ली गई हैं।
यह भी पढें-सरकार का बड़ा कदम, 74 IPS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट..
बौंडी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बौंडी के मजरा शुकलपुरवा में शनिवार को अपरान्ह 1:30 बजे 16 वर्षीय किशोर परमेश पुत्र गिरधारी की बाढ के पानी में डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक वह स्पर नंबर शून्य के किनारे जानवरों को पानी पिला रहा था इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण नाव से बालक को खोजने निकल पड़े । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक का शव बरामद कर लिया। सूचना पाकर एडीएम जय चंद्र पांडेय, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, लेखपाल कमरूद्दीन पर पहुंचे। दरोगा विजय शंकर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैसरगंज थाने के ग्राम बहरैचन पुरवा निवासी 14 वर्षीय सन्तोष उर्फ बबलू पुत्र ननकू शनिवार को अपने घर के निकट शौच के लिए गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। एसएचओ संजय गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसी थाने के ग्राम बदरौली के मजरे पासिनपुरवा निवासी 35 वर्षीय राम संवारे पुत्र बाबूराम की बाढ़ के पानी में डूब कर उस समय मौत हो गई जब वह अपने गांव में ही मछली पकड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से उसकी लाश निकाली गई। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव
वहीं रविवार को आदमपुर रेवली तटबंध पर घाघरा नदी के किनारे शौच करने गई किशोरी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने बालिका के शव को निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह निवासी 14 वर्षीय सोनी पुत्री नन्हे लाल रविवार दोपहर करीब 12 बजे मल्लाहन पुरवा गाव के निकट घाघरा नदी के किनारे बंधे पर शौच करने गई थी। अचानक बालिका का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। पास में मौजूद ग्रामीणों व चरवाहों ने डूब रही किशोरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे जिंदा नहीं बचा सके। घटना की जानकारी होने पर दरोगा उदित वर्मा अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। घाघराघाट के चौकी प्रभारी बृजराज ने बताया कि किशोरी के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)