बहराइच — भारत नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा चेकपोस्ट पर एस एस बी व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सीमा पर चेकिंग के दौरान टीम ने संदिग्ध लगने पर चार नेपाली महिला तस्करों को रोककर तलाशी ली गयी । जिसमे इनके पास से अलग अलग छुपाकर रखी गई 20 किलो चरस बरामद हुई । इन सभी के इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर इन्हें न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से इन सभी को जेल भेज दिया गया है ।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा चेकपोस्ट पर एस एस एस बी के उपनिरिक्षक धीरेंद्र मिश्र सिपाही रंजय , अशोक , कोमल व अन्य सिपाहियों के साथ चेकपोस्ट पर नेपाल से भारत आने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान एक बस में मौजूद यात्रियों की तलाशी के दौरान चार नेपाली महिलाओं के पास से अलग अलग छुपाकर रक्खी गयी 20 किलो पचास ग्राम चरस बरामद हुई । जिसके बाद इन सभी को हिरासत में लेकर चरस को सीज कर रुपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की पकड़ी गई महिला तस्करों की पहचान प्यारी , गन्माला ,शीला वो घनमाया निवासी नेपाल के रूप में हुई । इनके पास से 20 किलों पचास ग्राम चरस बरामद हुई है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत छः करोड़ रुपये से अधिक है। पकड़ी गई महिला तस्करों के खिलाफ रुपईडीहा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)