बहराइच–एक ओर जहां जनता का विश्वास जीतने के लिए उम्मीदवार घर-घर जमकर वोट मांग रहे है वहीं एक सभासद प्रत्याशी की शर्मनाक करतूत समाने आई है।यहां अमवा गांव निवासी एक दलित महिला ने नानपारा रजिस्ट्रार दफ्तर में जमीन का बैनामा कर चार लोगों के साथ उनकी स्कार्पियों से वापस घर लौट रही थी।
लेकिन वाहन सवार महिला को रास्ते में चकमा देकर उसकी लाखों की नगदी व चेक लेकर फरार हो गए थे। पीड़िता ने रविवार की सुबह चार आरोपितों के खिलाफ दरगाह थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने छह घंटे के भीतर फरार चारों आरोपितों को छीनी गयी नगदी, चेक सहित गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। नामजद मुख्य आरोपित रिसिया नगर पंचायत में आजादनगर वार्ड से निर्दल सभासद प्रत्याशी है।
रिसिया थाना अंतर्गत उठधनिया अमवा की सुन्दरी देवी उर्फ़ गीता के पति रामप्रकाश की अरसा पूर्व मौत हो चुकी है। जरूरत की वजह से उसने अपनी कुछ भूमि को बेचने की देवीपुरा निवासी जुबेर से बात चलाई। जुबेर से चार लाख में सौदा तय हुआ लेकिन उसने जमीन का बैनामा रिसिया निवासी राम उदित के नाम कराने की शर्त रखी। यह भी कहा कुछ धन नगद व बाकी धन चेक से देगा। शनिवार की दोपहर में नानपारा तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में जुबेर ने राम उदित के नाम जमीन का बैनामा कराया।
सुंदरी घर जाने को तैयार हुई तो जुबेर ने कहा कि वह काफी धन लिए है। उसे वह अपनी स्कार्पियों से सुरक्षित घर छोड़ देगा। जुबेर ने सुंदरी से भूमि के बैनामा से मिली 1.90 लाख की नगदी व 2.10 लाख का चेक ले लिया। जैसे ही वाहन बहराइच-नानपारा हाईवे के मोहम्म्मदा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा, जुबेर ने बहाने से सुंदरी को वाहन से उतार दिया। और सभी वाहन सवार लोग फरार हो गए। पीड़िता ने रविवार को दरगाह थाने पहुंच कर एसओ संजय कुमार दुबे को आपबीती सुनाई और जुबेर सहित चार को नामजद कर तहरीर दी। इस प्रकरण में पुलिस ने अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया।
एसओ संजय कुमार दुबे ने रविवार की दोपहर में बहराइच-जमुनहा रोड पर घेराबंदी कर जौहरा गांव मोड़ के पास चारों नामजद आरोपित जुबेर, श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के हरदत्त नगर गिरन्ट निवासी उस्मान अली उर्फ सुगुन, बलराज बंजारा, र्इश अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 1.90 लाख की नगदी, 2.10 लाख का चेक बरामद हुआ। वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों पुलिस ने कब्जे में ली है। मालूम हो कि जुबेर रिसिया नगर पंचायत में आज़ाद नगर वार्ड से निर्दल सभासद प्रत्याशी है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच