मथुरा –जिले के राया सादाबाद रोड पर उस समय हा हा कार मच गया जब बारातियों से भरी एक बस ईंटो से भरे ट्रेक्टर में पीछे से घुस गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वही दर्जन भर से अधिक बाराती घायल हो गए। सूचना के करीब 1 घंटे बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची।
बता दें कि जिले के राया सादाबाद रोड पर मदम गांव के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बारातियों से भारी एक बस पीछे से ईंटो से भरे ट्रेक्टर जा घुसी। वही बारातियों की चीख पुकार सुनलोगो की भीड़ जमा हो गई आनन फानन में राहगिरो ने गाड़ियों में फंसे लोगों की मदद में जुट गए और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी मगर घटना 1 घण्टे बीत जाने पर भी पुलिस और एम्बुलेन्स मौके पर नही पहुची।
जिससे बमुश्किल लोगो ने घायलों को अस्पताल पहुचाया। जिसमें ईलाज में देरी के चलते एक मासूम सहित 4 लोगो की मोत हो गई।जबकि इस हादसे में एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए।वहीं देरी से पहुंची एम्बुलेन्स और पुलिस पर लोगो में काफ़ी आक्रोश व्याप्त था ।
(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)