बहराइच–जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है। जलभराव के कारण कैसरगंज के आगापुर गांव में तीन मकान ढह गए हैं।
वहीं विशेश्वरगंज के कुरसहा सरबदी में भी एक कच्चा मकान ढह गया है। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान जरूरत हुआ है। जनपद में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मंगलवार की सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर तक जमकर बारिश हुई है। बारिश के चलते कैसरगंज थाना क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी लालतू, रामजस और रामसुमिरन के कच्चे मकान ढह गए हैं। ग्रामीणों की मदद से मकान में रखे गए सामान को बाहर निकाला गया। एसडीएम कैसरगंज रामजीत मौर्य ने बताया कि पीड़ित परिवारों को रिपोर्ट मिलने के बाद आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उधर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसहा के मजरा सरबदी में जलभराव के कारण मुन्नी देवी का खपरैल का मकान मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब भरभराकर ढह गया। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मगर सामान व बर्तन का नुकसान हुआ है। सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)