चंदौली–चक्रवात तूफान ‘फानी’ को लेकर मौसम विभाग ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। चंदौली जिले में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई।
यहां बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सोनभद्र जिले में भी बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। जिले में जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। ट्रांसफार्मर बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ गिरे जिससे दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई।
चंदौली सदर के फतेहपुर में 19 वर्षीय रिजवान की मौत हुई। वही सैयदराजा के मंगरही में 28 वर्षीय संतोष कुमार व शहाबगंज के भुसीकृत पुरवा में 22 वर्षीय गुल्लू सोनकर की आकाशीय बिजली से मौत हुई है। दूसरी तरफ शहाबगंज थानाक्षेत्र के राम माड़ो में 55 वर्षीय राजेश तिवारी के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गयी है। घायलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 55 वर्षीय इम्तेयाज गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।