लूट की चार बाइक,ई-रिक्शा समेत 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार 

हरदोई —  यूपी की हरदोई पुलिस ने बीते दिनों में कुछ आपराधिक घटनाओ के खुलासे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाये अभियान के दौरान 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए 5 शातिर बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की 4 बाइक एक  ई-रिक्शा समेत एक सरकारी ऑफिस से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान इनके तीन साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पांचों शातिर बदमाश बाइक चोरी से लेकर चैन स्नेचिंग और दूसरी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। 

बता दें कि हरदोई जिले में कोतवाली शहर पुलिस की पकड़ में आये यह शातिर बदमाश शुभम कुमार ,निखिल, राजेश बाल्मीकि , गुफरान खान ,और जसवंत यह वो शातिर बदमाश है जिन्होंने बीते दिन कोतवाली शहर इलाके में अलग-अलग वारदाते करके पुलिस की नींद हराम कर रखी थी। पुलिस ने इन सभी वारदातों के बाद गंभीरता से पड़ताल करने के बाद एक अभियान चलाकार एक ही रात इन लोगो को दबोच लिया।

पुलिस की दबिश के दौरान इनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से एक तमंचा , लुटे गए 35 सौ रुपए नकद , चार चोरी की बाइक ,एक ई रिक्शा और मलेरा विभाग से चोरी किये गए कॉम्पुटर ,फ्रीज़ और दूसरा ऑफिस के सामान के साथ चोरी और आपराधिक वारदातों में काम आने वाले औजार भी बरामद किये है।

(सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Comments (0)
Add Comment