लखनऊ–उत्तर प्रदेश में 26 अरब के भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को हिरासत में लिया गया है।
इस मामले की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है। बता दें कि एपी मिश्रा को पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार का बेहद खास चेहरा माना जाता है। अखिलेश सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे मिश्रा ने यूपीपीसीएल के एमडी रहते हुए एक किताब भी लिखी थी जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विमोचन किया था।
उधर सरकार ने सोमवार को पावर कॉरपोरेशन की एमडी अपर्णा यू को भी हटा दिया है। एम देवराज को नया एमडी नियुक्त किया गया है। ईओडब्ल्यू की शुरुआती जांच में पता चला है कि पीएफ के निवेश के लिए कोई टेंडर नहीं हुआ था। महज कोटेशन के जरिए डीएचएफएल में 2,268 करोड़ रुपये लगा दिए गए थे।