पूर्व सपा विधायक का ब्लाक प्रमुख बेटा हथियारों के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर — उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शनिवार को रंगदारी को लेकर कैंट इलाके में बरीद के दिन हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का खुलासा किया है. दिलचस्प है कि हॉस्पिटल के धंधे को लेकर आपसी वर्चस्व कायम करने को लेकर पूर्व सपा विधायक के पुत्र व ब्लॉक प्रमुख ने अपने साथियों के साथ विरोधी गुट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

इस मामले में पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह के ब्लाक प्रमुख बेटे को हथियारो के साथ गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक के बेटे के पास से एक कारबाइन, नाइन एमएम की एक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.हालांकि ब्लाक प्रमुख के तीन साथी अभी भी फरार हैं. ऐसे में एसएसपी शलभ माथुर ने फरार आरोपियों के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. 

दरअसल संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के भैंसही गांव के मूल निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह धुरियापार से विधायक रह चुके हैं. वह महेवा न्यू कालोनी टीपीनगर में रहते हैं. उनका बेटा प्रिंस उर्फ अगम सिंह संतकबीरनगर के हैसर ब्लॉक का प्रमुख है. 22 अगस्त की रात में कमिश्नर आवास के पास हुई तोबड़तोड़ फायरिंग के बाद कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश कर रही थी.

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कमिश्नर आवास के पास फायरिंग करने वाले अभियुक्त बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर से नौकायन की तरफ जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.कार की तलाशी ली गई तो उसमें कारबाइन और पिस्टल देखकर पुलिस हैरान रह गई. अगम के पास से 32 बोर की कारबाइन, मैगजीन तथा 10 कारतूस, नाइन एमएम की एक पिस्टल चार कारतूस, दो मैगजीन, 303 बोर की रायफल के दो कारतूस, 5.56 बोर रायफल के पांच कारतूस तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है.

Comments (0)
Add Comment