उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में जेल में बंद साजिशकर्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर अब एक और बड़ा आरोप लगा है. धनंजय सिंह पर अब जमीन कब्जा करने का आरोप लग रहे है. माफिया धनंजय सिंह अब जेल में बैठ कर जमीनों पर कब्जा करा रहे है.
ये भी पढ़ें..7 करोड़ खर्च कर इस शख्स ने कराया अपने प्राइवेट पार्ट का बीमा, बताई यह वजह…
जमीन पर कब्जे का आरोप
बता दें कि लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बिजनौर के औरंगाबाद खालसा में स्कूल संचालक ने जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जमीन पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाया है. इस विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर पूर्व में भी कई बार बवाल हो चुका है. उधर मामले की सूचना होने पर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने काम को रुकवाया दिया है.
कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण
दरअसल विभूति खंड में मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के आरोपी शूटर अंकुर उर्फ शिवेंद्र ने रिमांड के दौरान पूछताछ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आया है था. शूटर का कहना है कि पूर्व सांसद हत्या में शामिल थे.
जिसके बाद बाहुबली धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश और फिर 25 हजार का ईनाम घोषित होने के बाद पूर्व सांसद ने प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण की सूचना के बाद से ही जौनपुर सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
धनंजय सिंह पर 40 ज्यादा मुकदमे दर्ज
गौरतबल है कि धनंजय सिंह पर जौनपुर, लखनऊ और दिल्ली सहित अन्य जगह 40 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें सर्वाधिक 19 मुकदमे लखनऊ के विभिन्न थानों में हैं. बीते साल 10 मई को जौनपुर जिले में एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार धनंजय सिंह 109 दिन बाद 28 अगस्त को जमानत पर रिहा हुए थे.
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)